Pandit Kaushal Pandey

 पंडित कौशल पाण्डेय 

(वैदिक ज्योतिष ,लाल किताब,वास्तु शास्त्र ,अंक शास्त्र व् राशि रत्न सलाहकार )

जन्म कुंडली के द्वारा ,विद्या, कारोबार, विवाह, संतान सुख, विदेश-यात्रा, लाभ-हानि, गृह-क्लेश ,गुप्त- शत्रु,  कर्ज से मुक्ति, सामाजिक, आर्थिक,राजनितिक, पारिवारिक विषयों पर सरल व सटीक  उपायों के द्वारा समाधान प्राप्त करें,


मेरे द्वारा किये बताये गए सभी उपाय  रावण सहिता ,भृगु संहिता, लाल किताब एवं  स्वयं आजमाए हुए सरल एवं सात्विक उपाय हैं। 

ASTROLOGER KAUSHAL 9968550003


इन सभी उपायों को  हमारे प्राचीन ॠषि मुनियों और पुजनीय गुरुजनों  द्वारा ज्योतिष ग्रंथों में बताये गए हैं। 
इन उपायों के माध्यम से अनगिनत लोग लाभ प्राप्त कर चुके है और मैं  ज्योतिष के क्षेत्र में कई वर्षों से शोध एवं कार्यरत हूँ।

मेरा ज्ञान सम्पूर्ण मानव समाज की सेवा के लिए समर्पित है अतः मै अपना अनुभव व् लेख अपने ब्लाक व सोसल साइटो पर लिखता रहता हूँ जिससे सभी लोग अपना कल्याण स्वयं कर सके। 

ज्योतिष विद्या में जिस जातक को पूर्ण आस्था- विश्वास है ऐसे लोग ही मेरे से संपर्क करे अन्यथा अपना व् मेरा समय ख़राब न करे ,  

आज हर कोइ परेशान है, समस्या है तो समाधान भी है, ज्योतिष विद्या ज्ञान का अपार भंडार है ,अपनी कार्यशक्ति व दक्षता के सर्वोतम उपयोग करने पर ही इस प्रतियोगिता में आगे बढने का साहस कर सकता है. आईये देखे की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार----

जन्म पत्रिका के अनुसार कार्य करने से जीवन में प्रायः सफलता मिलती है…. कर्मो के अनुसार अच्छे – बुरे फल मिलते है….. जन्म पत्रिका से अनेक लाभ है … 
जो इस प्रकार से है कुंडली में १२ भाव होते है प्रत्येक भाव का अपना फल है जैसे -
( तन, कोष , सहोदर. मातु , सुता , रिपु, नारी और मृत्यु ,भाग्य , सर्विश लाभ और हानी ये बारह भाव है ). 

जो आपके जीवन को साथर्क बना सकते है….. जैसे - 

1-आपके जीवन में कौन कौन सी परेशानियां हैं, और कब आएगी…? , शरीर क्यों और कब साथ नहीं देता इसका पता होना चाहिए।…? इन्शान के अन्दर सभी गुण होते हुए भी वो आखिर लाचार क्यों रहता है ….? 

2- धन – सम्पति सम्बंधित जानकारी …? 

3- आपकी कुण्डली में कहीं दोष तो नहीं जो आपके भाई बहन के साथ सम्बन्ध खराब कर दे और साझेदारी या व्यापर करने में आप को आपर में कलह करना पड़े.,…? 

4- मकान , वाहन, जमीन-जायदाद लेने के बाद या अचानक काम में नुक्सान या लेने के बाद भी सुख- सुविधावो में कमी या आपके घर में क्लेश क्यों रहता है ? 

5. किस विषय को चुने जो आप को नई उचाई पर ले जायेगा…? साथ ही संतान के बारे में जाने की हमारे बच्चे दुख का कारण तो नही बन रहें हैं और आगे साथ देगे भी या नहीं …..? 

6- आपके जीवन में कौन सा बुरा वक्त कब और कैसे आएगा , कहीं आपके मित्र ही शत्रु न बन जाये , या आप का अपना ही शारीर आप का साथ न छोड़ दे .. दुर्घटना या बिमारी कैसे आ सकती है, कहीं ऐसा तो नहीं कि जिसके लिए आपने अपना पूरा जीवन अच्छा करें वही आपको धोखा दें .?, 

7- आपकी कुण्डली में शादी के बाद जीवन साथी का सुख है या नहीं और होगा भी तो कब होगी , प्रेम विवाह करने के बाद भी तलाक की मुशीबत न आये …? 

8- विदेश यात्रा … कुंडली में जन्म स्थान से दूर जाने को ही विदेशा यात्रा कहते है ,,,,? अकस्मात दुर्घटना कही आप की जीवन में तो नहीं होगी….? 

9- आप का भाग्य आप का साथ देगा या नहीं , कही आप अपना कीमती समय बस यूँ ही मौज मस्ती में गुजार रहे है, आपको बहुत ज्यादा सफलता क्यों नही मिलती या कब मिलेगी ?….? 

10- व्यापर करे तो कौन सा करें , पिता से कितना सहयोग मिलेगा , पैत्रिक सम्पति मिलेगी या नहीं ,.. 

11- जीवन में लाभ होगा या नहीं और होगा भी तो कब होगा और कैसे या हमारे बड़े भाई – बहन या सगे सम्बन्धी साथ देगे या नहीं , ..? 

12 भाव हमें हानी के बारे में बताता है जैसे किस कार्य को करे जिससे हमें हानी न हो या कही आपका बिज़नस पार्टनर ही आप को नुकसान न पहुंचा दे , या जिसे आप अपना समझते है वो सिर्फ आप की दौलत से प्यार करते है …..

घर बैठे जन्मपत्रिका बनवाए और अपने जीवन में जो अशुभ घटनाये घटने वाली है उनका समय रहते उपाय करे-लाल किताब के सरल और प्रभावकारी उपाय के साथ 10 चमत्कारिक उपाय जिसे अपनाकर आप अपने साथ पुरे परिवार को लाभ पंहुचा सकते है 

जन्मपत्रिका बनवाने का शुल्क  @501, @1100,  @2100  

जन्मकुंडली बनवाने या दिखाने के लिए परामर्श शुल्क @501, @1100,  @2100  जमा करवाकर आप हमें अपना पूरा नाम, पता , जन्म की तारीख , समय और जन्म स्थान जिला सहित व्हाट्सप्प कर सकते है। 
ऑनलाइन या व्हाट्सप्प पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है

भारतीय ज्योतिष वास्तु, तंत्र-मंत्र यन्त्र आदि के विषयों में अगर आप रूचि रखते है तो जरुर अपना ज्ञान सभी लोगों के सामने रखे, और मानव कल्याण करने में बिना किसी जाती धर्मं के बिना निःस्वार्थ भाव से हमसे जुड़े....

पंडित के एन पाण्डेय (कौशल)
ज्योतिष,वास्तु व राशि रत्न विशेषज्ञ

राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री राम हर्षण शांति कुञ्ज, भारत 

Contact  संपर्क सूत्र एवं कार्यालय 
Shri Ram Harshan Shanti Kunj
Shri Shaiv Shakti Mandir
Block C-8 Yamuna Vihar,Delhi-110053
(नियर-ज्ञानदीप स्कूल)
Mobile WhatsApp  +91-9968-550-003

https://www.astrokaushal.com

email:-astrokaushal@gmail.com


श्री राम हर्षण शांति कुञ्ज सामाजिक संस्था में आयकर अधिनियम 80G के अंतर्गत दान देकर टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है 
संस्था के द्वारा गौशाला, मंदिर निर्माण, बेसहारा,निर्धन,कन्या विवाह,पर्वावरण संरक्षण, सनातन धर्म के सभी व्रत त्योहारों का प्रचार प्रसार आदि। 

घर बैठे जन्म पत्रिका  विश्लेषण और सरल उपाय  की जानकारी के लिए ऑनलाइन घर बैठे पेमेंट कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है 
प्रति जन्मकुंडली फीस @1100,  @2100  

Astro Kaushal On Paytam





(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ