देश में सनातन बोर्ड का गठन करे सरकार : पंडित कौशल पाण्डेय
सभी सनातनी भारत सरकार से सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग और सनातन का समर्थन करे
जब देश का विभाजन जाती धर्म के नाम पर हुआ है तो हिंदुस्तान में सनातन बोर्ड का गठन और अधिकार होना चाहिए, देश के हिन्दुओं ने बहुत सह लिया , लेकिन अब नहीं सहेंगे वक़्फ़ बोर्ड को सरकार ख़त्म करे ‘वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं, भारत सरकार सनातन बोर्ड का गठन करे।
पुरे विश्व के सनातनी समाज आँखे खोलकर देखे आज पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है?
हम सब देख रहे हैं यह भी कभी हिंदुस्तान का हिस्सा था लेकिन आज गाँधी नेहरू परिवार कांग्रेस के दोगलेपन के कारण देश का विभाजन हुआ और हिंदुस्तान में भी हिन्दू चैन से नहीं जी पा रहा है।
आज हिंदुस्तान में भी जम्मू कश्मीर, बंगाल, केरल उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से हिन्दू भगा दिए गए लेकिन भारत से कहां जाओगे?
सिर्फ एक हिंदुस्तान ही हिन्दुओं के लिए सेफ जगह है, आखिर कब तक भागते रहोगे और कहाँ कहाँ से भागोगे जब हिन्दू ऐसे सेक्युलर हो जाएगा तो कैसे काम चलेगा?
इसीलिए अभी भी समय है सुधार जाओ. इसलिए कहता हूं कि अभी नहीं तो कभी नहीं.बटोगे के कटोगे अतः समस्त सनातनी समुदाय एक हो कर रहे।
सनातन धर्म के जितने भी देवी देवता है सभी के पास अस्त्र शस्त्र होते है और बिना शस्त्र के नहीं चलते लेकिन अधिकांश हिन्दू के घर में अस्त्र शस्त्र तो दूर एक लाठी भी नहीं मिलती है। घर में जितने सदस्य रहते हैं, सभी के पास शस्त्र और शास्त्र दोनों हों शस्त्र और शास्त्रों का साथ बनाकर चलें और इसका सभी सनातनी को लेकर चलने का अधिकार हो और जरुरत पड़ने पर इसका प्रयोग भी कर सके।
सनातन बोर्ड की मांग
दिन में 4 बार तेज आवाज में आजान पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए।
केंद्र सरकार को जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून पर काम करके उसे लागू करना चाहिए।
हिंदुस्तान की प्राचीन धरोहरे जिसे मुग़ल आतंकियों ने नस्ट किया है उन्हें फिर से उनका प्राचीन रूप दिया जाय।
भारत के सभी राज्यों में गुरुकुल खोला जाय जिससे आनेवाली युवा पीढ़ी अपने प्राचीन धर्म ग्रंथों को पढ़ सके।
भारत में मुसलमानों की आबादी 19 फ़ीसदी से अधिक है, लेकिन वो अल्पसंख्यक हैं इनका अल्पसंख्यक दर्जा ख़त्म किया जाना चाहिए।
भारत में जितने भी तीर्थ स्थल है 5 किलोमीटर के दायरे में वहां से अंडा मांस और शराब की दुकाने नहीं होनी चाहिए।
लव जिहाद ,गऊ रक्षा पर कठोर कानून की मांग
धर्मान्तरण पर कठोर कानून की मांग
महिला सुरक्षा पर कठोर कानून की मांग
अश्लीलता और फिल्म जिहाद पर कठोर कानून की मांग
0 टिप्पणियाँ