महादेव के अति प्रिय महीने श्रवण (सावन) महीने में शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने का विशेष महत्व माना जाता है।
देश विदेश से आये लाखों की संख्या में कांवड़िये अपनी-अपनी कांवड़ लेकर शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने के लिए निकलते हैं।
आइये जानते हैं इस साल सावन में कावड़ जल कब चढ़ेगा ?
2 अगस्त 2024 को सावन शिवरात्रि है इस दिन शिव भक्त कावड़ जल चढ़ा सकते हैं।
शिवरात्रि में 4 प्रहर में किया जाता है महादेव शिव का अभिषेक
प्रातः 4 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक कांवड़ जल से अभिषेक कर सकते है।
शिवरात्रि में 4 प्रहर शुभ मुहूर्त...
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय 07:11 पी एम से 09:49 पी एम
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय 09:49 पी एम से 12:27 ए एम, अगस्त 03
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय 12:27 ए एम से 03:06 ए एम, अगस्त 03
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय 03:06 ए एम से 05:44 ए एम, अगस्त 03
शिवलिंग पर जलाभिषेक: कांवड़ियों द्वारा सावन की चतुर्दशी को यानी शिवरात्रि को शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाएगा। कहा जाता है कि कांवड़ के दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है।
रुद्राभिषेक सामाग्री (Rudrabhishek Samagri)
शुद्ध जल,घी,पान,गन्ने का रस,दूध,दही,शहद,सुपारी,नारियल,श्रृंगी,बिल्वपत्र,मेवा,मिठाई,गुलाबजल,
0 टिप्पणियाँ