भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081
चैत्र शुक्लपक्ष की प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल 2024 से विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हो रही है, इस संवत के राजा मंगल ग्रह है, मंगल को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का सेनापति माना जाता हैं।
विक्रम संवत 2081 में राजा मंगल और मंत्री शनिदेव के होने से यह वर्ष काफी उथल पुथल वाला रहेगा और कड़ा प्रशासन देखने को मिलेगा क्योंकि 7 विभाग के प्रभारी क्रूर ग्रह होंगे और केवल 3 विभाग शुभ ग्रह के पास होंगे अतः सत्कर्म करते रहे।
जो लोग धर्म की रक्षा करते है अपनी सभ्यता अपने संस्कार देश जन्मभूमि अपना समाज और कुल की रक्षा करते है ऐसे लोगो का धर्म भी रक्षा अवश्य करता है।
·
#भारतीय नव वर्ष #चैत्र #शुक्ल #प्रतिपदा #विक्रम संवत 2081 तदनुसार 9 अप्रैल 2024
भारतीय नववर्ष 9 अप्रैल 2024 प्रारंभ होने वाला है सभी हिन्दू समाज से निवेदन अनुरोध आग्रह होगा जितनी बधाई हम happy new year पर देते हैं कम से कम उसकी दोगुनी भारतीय नववर्ष पर प्रेषित करें आज से करें अभी से करें अपनी #संस्कृति और अपनी #परंपरा को आगे बढ़ने का प्रयास हमें ही करना है
#भारत #माता की #जय
भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2081 की अनंत #शुभकामनाएं बधाई
0 टिप्पणियाँ