*श्रीअयोध्या जी से आह्वान,*

जय श्री राम
राज तिलक की करो तैयारी,हर घर दीवाली मनाये
*🚩22 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक बड़े पर्दे यां छोटे पर्दे पर, श्रीअयोध्या धाम में श्री राम लला की दिव्य प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण मिलकर साथ में देखें ।*

22 जनवरी 2024


*🚩सभी मठ, मंदिरों, गुरुद्वारों में गुरुवाणी का पाठ, भजन, कीर्तन, अरदास, हवन, आरती, पूजा अर्चना, वेद मंत्र, शंखध्वनि और घण्टनाद करें ।*
*🚩 “श्री राम  जय राम जय जय राम”  विजय महामंत्र का १०८ बार सामूहिक जाप करें ।*
*🚩वेद मंत्र, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र, गुरुवाणी, हवन आदि का सामूहिक पाठ करें ।*
*🚩मंदिरों, गुरुद्वारों, मठों तथा अपने घरों और दुकानों को अच्छे से सजाएं, जैसे तोरण, रंगोली, झालर, पुष्प, दीपक  इत्यादि।* 
*🚩 समस्त हिन्दू समाज अपने घरों में भगवा पताका लगायें।*
*🚩यदि संभव हो तो उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें ।*
*🚩यदि संभव हो तो लंगर प्रसाद वितरण तथा भंडारे का आयोजन भी करें ।*
*🚩सूर्यास्त के पश्चात अपने घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिये दीपक जलायें , दीपमालिका सजायें, दीपोत्सव मनायें ।*
 *👉🏻पूर्व तैयारी*
*🚩 प्रत्येक मंदिर, गुरुद्वारे, मठ और आध्यात्मिक समितियों, तथा अर्चक पुरोहितों एवम् पुजारीयों के साथ मिलकर 22 जनवरी 2024 के श्री अयोध्या जी के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में संपूर्ण हिन्दू समाज की सहभागिता सुनिश्चित हो ।*
*🚩 सभी धार्मिक संगठनों से निवेदन है की इस महोत्सव में हिन्दू समाज के सभी वर्ग, जाति, मत, पंथ और सम्प्रदाय के लोग जुड़े, यह महापर्व सकल हिन्दू समाज का है।*
*🚩इस महोत्सव में सभी बन्धु, बहनें, और मित्र हर्ष- उल्लास तथा सक्रियता से सम्मलित हों ।*
*🚩 इस महोत्सव के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता  स्थापित हो ।*
*🚩यह महापर्व संपूर्ण सत्य सनातन वैदिक हिन्दू धर्म समाज राष्ट्र संस्कार सभ्यता संस्कृति दर्शन मानवता और हिन्दुत्व का महोत्सव बने ।।*
*इस संदेश को  सभी  को प्रेषित करें और अपने सभी परिजनों  को इस अभियान से जोड़े।।* 
     *श्रीअयोध्या जी से आह्वान,*
   *🚩।। जय श्री राम ।।🚩*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ