जय श्री राम 📍अयोध्या जी
🗓️ 22 जनवरी, 2024
श्री राम जन्मभूमि आयोध्या धाम में जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा भव्य मंदिर के गर्भ गृह में होने जा रही है।
इस पवित्र दिन को आइये, हम घर, मोहल्ले और पास के मंदिर में सभी श्री राम भक्तों के साथ दीपोत्सव और श्री हनुमान चालीसा, रामरक्षा स्तोत्र, सुंदरकांड का सामूहिक पाठ कर प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएं।
500 वर्षों के बाद हम सभी का सौभाग्य है की हम अयोध्या धाम में सोमवार 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्म भूमि में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के भागीदार बन रहे है , आज के दिन को सार्थक बनाने के लिए समस्त सनातनी समुदाय को आज एक छोटा सा प्रयास कर के हम सभी श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के साक्षी बन सकते है आइये जानते है की आज के दिन हम सभी सनातनी क्या करेंगे.
√. सभी सनातनी अपने घर के द्वार को सजाएंगे.
√. घर के बहार रंगोली बनाएंगे और शंख बजाएं।
√. घर और मंदिर को लाइटों से और दिए जलाकर सजायेंगे .
√. हर घर भगवा झंडे लगाए और दूसरे घरों में भी लगवाए।
√. अपने घर के पास मंदिर में जय श्री राम का उद्घोष करे।
√. एक दूसरे को लड्डू खिलाये प्रसाद बांटे।
√. आज के दिन नये कपड़े पहनकर मंदिर जायेंगे और उत्सव मनाएंगे
√. सभी तिलक लगाए और मंदिर जाने का नियम बनायें।
√. आज रात्रि खूब पटाखे फोड़ें.
√. हम सभी के जीवन में 500 साल के इंतजार के बाद यह शुभ दिन आया है इसलिए ऐसा करें और अपने पड़ोसियों को भी बताएं.!
हम सभी को गर्व है कि हम हिन्दू हैं में भी यह सब करूंगा.
सैंकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा उपरांत इस पावन पुनीत दिन का साक्षी बनना वर्तमान पीढ़ी के लिए सौभाग्य की बात है।
🚩 राम काज किये बिना मोहें कहा विश्राम 🚩
🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻
पंडित कौशल पाण्डेय
राष्ट्रीय अधक्ष्य
श्री राम हर्षण शांति कुञ्ज,भारत
🌹🔥🌟
#shriramjanmbhoomi, #shrirammandir #shriayodhyadham
0 टिप्पणियाँ