#चाइनीज_मांझा से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव

 #चाइनीज_मांझा से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव 

जिंदगी की डोर काटता चाइनीज मांझा इस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए,आखिर कब लगेगी इस पर लगाम ?

चायनीज मांझे के चलते हज़ारों पक्षियों की हो जाती है मौत, इंसानों के साथ भी होते हैं हादसे इससे बचाव के लिए खास निर्देश 

#चाइनीज_मांझा से बचाव के लिए आवश्यक सुझाव


प्रत्येक वर्ष इन्शान के साथ पक्षी भी चाइनीज मांझे का शिकार हो जाते है इस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए 

पुलिस प्रशासन से अनुरोध है चाइनीज मांझे बेचनेवाले और इसका प्रयोग करने वालो पर सख्त कार्यवाही करे.

कृपया सतर्कता बरते और इन्शान के साथ परिंदों की भी रक्षा करे। 

'पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986' के प्रावधानों के मुताबिक, चाइनीज मांझा का प्रयोग दंडनीय अपराध है।

इसकी बिक्री करने या दुकान पर रखने पर पांच साल की सजा का प्रावधान भी है

#चाइनीज_मांझा से बचाव के लिए 

बाइक या स्कूटी से यात्रा करने वाले हेलमेट का प्रयोग करे और गले में चुन्नी या गमछा अवश्य लपेटे। 

धारदार होने के साथ ही यह इलेक्ट्रिक कंडक्टर होने की वजह से चाइनीज मांझे में करंट आने का खतरा रहता है. बिजली के तारों के सम्पर्क में आने पर इनमें करंट प्रवाहित होने का खतरा रहता है जो मानव जीवन के लिए भी खतरनाक है।

चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते समय जरा सा टकराव होने पेर यह उंगली, हथेली समेत किसी भी हिस्से को काटकर घायल कर देता है।

कृपया चाइनीज मांझा न ख़रीदे और इसका प्रयोग न करने का सपथ ले।   

अभिभावक अपने बच्चों को चाइनीज की डोर से दूर रखें और इससे होने वाले खतरे से अवगत कराएं।

बच्चों को अपनी मौजूदगी में पतंग उड़वाएं और ध्यान रखे कि वे किस मांझे का प्रयोग कर रहे हैं।

पतंग के कहीं उलझने या टकराने पर उसे खींचने की कोशिश न करें, इससे संबंधित वस्तु को नुकसान होने के साथ ही खुद के हाथ में भी चोट लग सकती है।

सुरक्षित स्थान पर खड़े रहकर पतंग उड़ाएं।

पतंग उड़ाते समय यह ध्यान रखे कि मांझा किसी अन्य को स्पर्श न करें।

ये मांझा आसानी से नहीं टूटता है और कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें देखा गया है कि टू-व्हीलर चालकों के गले में यह फंस जाने से कई बार चालक की मौत भी हो जाती है. कई पक्षी भी इससे कट जाते हैं.

चाइनीज मांझे का पूर्ण रूप से बहिष्कार करे, मुहिम को आगे बढ़ाए , इस संदेश को शेयर करे 🙏🏼🙏🏼

पंडित कौशल पाण्डेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष )

श्री राम हर्षण शांति कुञ्ज,भारत 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ