ध्वनि प्रदुषण पर रोक कब तक

ध्वनि प्रदुषण पर रोक कब तक 



देश की राजधानी दिल्ली का यह हाल है कृपया भारत सरकार नमाज या अजान के समय लाउडस्पीकर बंद कराये या 
तेज आवाज के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ सुनने के लिए तैयार रहे .

प्रातः जब हिन्दू समाज  योग,ध्यान और मंत्र जाप करता है  और सायं काल में संध्या वंदन करता है तो ऐसा लगता है जैसे हम हिंदुस्तान में नहीं बल्की पाकिस्तान में है पुरे भारत में  मस्जिदों से आती तेज आवाजो को सुन सुन के ऐसा लगता है इनके लिये कोई कानून है ही नहीं  ?

सभी को अपने धर्म के प्रति आस्था विश्वास होना चाहिए लेकिन ऐसा भी न हो की दूसरे लोग परेशान हो जाये , 
खूब आजान करो लेकिन एक हद में जिससे किसी और को परेशानी न हो यही धर्म कहता है, 

कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता है  लेकिन पुरे विश्व में सिर्फ इस्लाम में ही हिंसा आगजनी उग्रवाद क्यों ?

आपस में प्रेम और भाईचारा कायम रहे इस बात का ध्यान रखा जाये. 

इस आवाज को आगे बढ़ाया जाय जिससे तेज ध्वनि प्रदुषण पर रोक लग सके 

2022 के अंत तक अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो 1 जनवरी से दिन में चार बार तेज आवाज से हर घर से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा।

सभी सनातनी भाई बहन जो भी पोस्ट राष्ट्रहित  और सनातन धर्म के हित में हो उसे अवश्य सोसल साइटों पर शेयर करे और जो पोस्ट सनातन धर्म के विपरीत हो उस पर सख्त कार्यवाही के लिए आवाज उठाये ।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ