चुनावी भविष्यवाणी 2024

 लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी :- पंडित कौशल पाण्डेय 

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया 1 जून को पूरी हो गई । अगली बार सरकार बनाने का मौका जनता किसे देगी, इसका ऐलान तो आधिकारिक तौर पर मंगलवार यानी 4 जून को होगा। हालांकि उससे पहले तक अनुमानों का दौर शुरू हो चुका है.

लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी :- पंडित कौशल पाण्डेय



जैसे जैसे लोकसभा चुनाव का रिजल्ट पास में आ रहा है नेताओं के साथ ज्योतिषियों की भी धड़कने तेज हो जा रही है कई ऐसे ज्योतिषी भी है जिन्होंने बीजेपी को हरा ही दिया था लेकिन चुनाव का रंग देखकर लोगो के रंग भी बदल जा रहे है। ज्योतिषी वही जो चुनाव से पहले ही भविष्यवाणी करे बाद में तो सभी की पोस्ट पर अपनी बड़ाई नजर आती है 

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। एनडीए ने 253 सीटें हासिल की थीं। 
वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। इस बार भी बीजेपी 2019 वाली जीत  को पुनः दोहरा रही है। 

ज्योतिष की दृस्टि से 4 जून 2024 को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि है इस तिथि के स्वामी स्वयं महादेव शिव जी है आज के दिन ग्रह गोचर भी भरणी नक्षत्र के सानिध्य में गोचर कर रहे है जिसका स्वामी शुक्र ग्रह है  

सूर्य बुध गुरु शुक्र वृषभ राशि में और मंगल चंद्र मेष राशि में गोचर कर रहे है और न्याय प्रिय शनि देव अपनी स्वयं की राशि कुम्भ में गोचर कर रहे है छाया ग्रह केतु कन्या और राहु मीन राशि में गोचर कर रहे है। 
भारत की कुंडली और मोदी जी की कुंडली में विपरीत राजयोग और नीचभंग राजयोग है जो पुनः सत्ता को कायम रखते है ऐसे योग में जो सरकार है पुनः वही आती है। 

ज्योतिष में आकड़े अंक ज्योतिष पर निर्भर करता है जैसे एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भाजपा की जीत को दर्शाया गया है,

अंक ज्योतिष के आधार पर 
2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुए और पूरे देश में सात चरणों में आयोजित किए गए जो इस प्रकार से है  

 पहला चरण: 19 अप्रैल  21 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 102 निर्वाचन क्षेत्र
दूसरा चरण: 26 अप्रैल: 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 89 सीटें, जिनमें केरल की सभी 20 सीटें शामिल हैं 
तीसरा चरण 7 मई : 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर मतदान, जिसमें गुजरात की सभी 26 सीटें शामिल हैं
चौथा चरण: 13 मई : 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटें, जिनमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटें और तेलंगाना की 17 सीटें शामिल हैं
पांचवां चरण: 20 मई : 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटें, जिनमें लद्दाख की एकमात्र सीट भी शामिल है
छठा चरण 25 मई: 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें दिल्ली की सभी 7 सीटें और हरियाणा की 10 सीटें शामिल हैं।
सातवां चरण: 1 जून : 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटें, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सभी सीटें
मतगणना मंगलवार  4 जून को निर्धारित है।

अंक ज्योतिष के हिसाब से कुल सीट 543 है जिसका कुल योग 3 है यह अंक देव गुरु को सर्पित है बड़े बुजुर्ग और दैवीय शक्ति को भी दर्शाता है चुनाव के सभी चरण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार पूंर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रहेगी। 

निष्कर्ष :- एक बार फिर मोदी सरकार 

पंडित कौशल पाण्डेय 
ज्योतिष सलाहकार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ