एक ऐसा यन्त्र जो बदल दे किस्मत #बीसायन्त्र :- पंडित कौशल पाण्डेय

एक ऐसा यन्त्र जो बदल दे किस्मत  #बीसायन्त्र :- पंडित कौशल पाण्डेय 
तंत्र शास्त्र में चमत्कारी बीसा यंत्र का उल्लेख मिलता है। इस यंत्र के कई स्वरूप हैं, जो धन, समृद्धि, वैभव प्राप्ति के लिए, तनाव, कष्ट, विपदाओं से बचने के लिए और रोग-व्याधियों से मुक्ति के लिए लाभदायक रहते हैं। इन यंत्रों को शुभ मुहूर्त में शास्त्रोक्त विधि से तैयार करके और अभिमंत्रित द्वारा सिद्ध करके यदि पूजा-अर्चना की जाए तो मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। बीसा यन्त्र एक लाभ अनेक है 

एक ऐसा यन्त्र जो बदल दे किस्मत  #बीसायन्त्र



बीसा यंत्र को रवि-पुष्य, रवि-हस्त, गुरु-पुष्य, नवरात्रि, धनतेरस, दीपावली या सूर्य-चंद्रग्रहण में लाभ के चौघड़िए में शास्त्रोक्त विधि से तैयार किया जाना चाहिए।

कैसे बनाये बीसा यन्त्र :-
शुभ मुहूर्त में अनार की कलम से भोजपत्र पर अष्टगंध से  (अर्थात- केसर, कस्तूरी, गोरोचन, लाल चंदन, सफेद चंदन, कपूर, अगर-तगर और कुमकुम मिलाकर), से लिखे  यदि यह उपलब्ध न हो तो केसर की स्याही से यन्त्र को पूर्व या उत्तर की तरफ मुँह कर के लिखना चाहिए। 

यन्त्र लिखते समय ध्यान रहे सबसे पहले १ लिखे इसके बाद २,३,४,५,६,७,८,९  इस प्रकार से यन्त्र का निर्माण कर सकते है। 

इस यंत्र का विधिवत पूजन कर मंत्रोच्चारण के साथ ध्यान करने पर कार्य सिद्धि तथा विपत्ति निवारण होता है। बीसा यंत्रों की आकृतियाँ निम्नानुसार दी जा रही हैं- 

दीपावली के पूर्व आने वाले पुष्य नक्षत्र में, धनतेरस या दीपावली के दिन लाभ के चौघड़िए में घर में, पूजागृह में, मंदिर, दुकान या व्यापार के स्थान पर ईशान कोण की पश्चिम मुखी दीवार पर शुद्ध घी-सिंदूर से इन्हें अंकित करना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि एवं वैभव बना रहता है। शुभ मुहूर्त में 'ओम्‌ हीं हीं श्रीं श्रीं क्रीं क्रीं स्थिरां ओम्‌' का 11 बार जाप करें, साथ में लक्ष्मीजी एवं गणेशजी के अष्टकम्‌ स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इसके साथ लक्ष्मीजी-गणेशजी की पूजा करें तो उत्तम रहेगा।

समस्या, तनाव, विपत्ति दूर करने के लिए तथा शत्रुनाश हेतु निम्नांकित बीसा यंत्रों को विधिवत तैयार करके पूजा-आराधना करनी चाहिए। साथ ही दुर्गा देवी के दुर्गा स्तोत्र और सिद्धि कुञ्चिका स्त्रोत्र का पाठ करना चाहिए ।

एक कहावत है-
'जिसके पास हो बीसा उसका क्या करे जगदीसा , अतः इस यन्त्र की बनाकर चाँदी के ताबीज में डालकर धारण करने से सुख समृद्दि, मान सम्मान , धन वैभव और पराक्रम की वृध्दि होती है।  इस यन्त्र को आप अपने पूजा स्थान व् व्यापर स्थल पर भी लगा सकते है 

सिद्धिदायक बीसा यन्त्र या लाकेट प्राप्त करने के लिए मिले अथवा संपर्क करे। 
पंडित के एन पाण्डेय (कौशल) 
Mo & Whatsapp +919968550003 
 ज्योतिष,वास्तु शास्त्र व राशि रत्न विशेषज्ञ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ