सास बहू और बेटियां

एक सन्देश महिलाओं के नाम :- पंडित कौशल पाण्डेय 
जाकी रही भावना जैसी अधिकांश महिलाये अपनी सास को लेकर बहुत परेशान रहती है , इतने मेसेज आते है की सास से कैसे दूर हुआ जाये , दुनिया भर के तंत्र मंत्र और टोटके का सहारा लेने के लिए प्रयास करती है लेकिन प्रेम और सेवा भावना से बढ़कर कोई टोटका या मंत्र नहीं है, शादी के बाद आपका अपना एक परिवार बन जाता है, कोई भी महिला हो उसे बेटी , माँ , पत्नी और सास सब कुछ समय के अनुसार बनना होता है , आज वो बेटी है कल किसी की पत्नी होगी फिर माँ बनेगी कुछ दिन बाद वह भी सास बनेगी , जैसे आप लोग माँ से प्रेम करती हो वैसे सास से भी करो , शादी होने के बाद सास को ही माँ का दर्जा प्रदान किया गया है , कई बार सास भी दहेज़ के लालच में या किसी अन्य कारण से बहु से बहुत ही नफरत करती है लेकिन प्यार से उन सभी को दूर किया जा सकता है , उन्हें अपनी माँ के सामान सेवा करना चाहिए, इन्शान को अपना कर्म कभी नहीं छोड़ना चाहिए , अगर हम एक ऊँगली आगे करते है तो तीन हमारी तरफ होती है अतः सास को सुधारने से पहले अपने अंदर सुधार लाओ। 
आज आपलोग सास से दूर होना चाहती है कल को आप भी सास बनेगी फिर आप की बहु भी वैसा ही बर्ताव करेगी उस समय आँखे खुलती है तब तक बहुत देर हो जाती है घर टूट जाता है , इसलिए संयुक्त परिवार में प्यार और सम्मान के साथ जिए और जीने दे , अपने कर्तब्य का सच्चे मन से पालन करते रहे यही आप की सेवा है।  साथ ही उन सासो के लिए भी सन्देश है की वो जैसे अपनी सगी बेटी के लिए समपर्ण है वैसे ही बहु को बेटी के रूप में देखेगी तो उनका घर परिवार स्वर्ग जरूर बनेगा अन्यथा दुःख झेलने को तैयार रहे। 
शादी से पहले एक बेटी  सबसे पहले वही करती थी, जो उसके मम्मी-पापा चाहते थे। लेकिन  शादी के बाद भी अगर किस माँ बाप का दखल बेटी के परिवार में रहता है तो उसे शायद ही कोई बचा सके। अगर आपकी अपने सास-ससुर के साथ न बन रही हो, और उस मामले में आपकी और आपके साथी की राय अलग-अलग हो, तो आप दोनों मिलकर इस समस्या को सुलझा सकते हैं।  अपने सास-ससुर के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखना बहुत ज़रूरी है।

जिन्होंने पाल-पोसकर बड़ा किया पढ़ाया लिखाया और शादी कर के जब कन्या दान कर दिया  पति के परिवार का भी फर्ज बनता है की बेटी के माता पिता का भी ध्यान रखा जाये।  अगर आप उनकी अच्छाइयों पर ध्यान दें और उनसे सीखें, तो आप एक अच्छे इंसान बन सकते हैं।”
आशा है की सभी महिलाये इन बातो का ध्यान रखेगी और सेवा भावना से जैसे अपनी माँ की सेवा करती है वैसे ही सास की करेगी। 
क्या करे अगर परिवार में सास ससुर के साथ अनबन है 
अगर किसी घर  परिवार में क्लेश है तो पूरे परिवार के साथ संयुक्त फोटो उत्तर दिशा में लगाए। 
सुबह शाम सास- ससुर का आशीर्वाद जरूर ले ,
उनके साथ एक साथ भोजन करे ,
शाम को समय निकल कर पार्क में घूमने जाये हो सके तो उनकी सेवा का ध्यान रखे। 
बहुत के यहाँ से कोई सामान आता तो उसमे कमिया निकाल कर बहु का अपमान न करे दोनों परिवार बीच बीच में एक दूसरे के घर आते जाते रहे। 
उपरोक्त छोटी छोटी बातों का अगर सुरु से ही ध्यान रखा जाये तो आप का घर परिवार सुखी जरूर रहेगा 
पंडित कौशल पांडेय। 

एक सन्देश महिलाओं के नाम :- पंडित कौशल पाण्डेय 
जाकी रही भावना जैसी अधिकांश महिलाये अपनी सास को लेकर बहुत परेशान रहती है , इतने मेसेज आते है की सास से कैसे दूर हुआ जाये , दुनिया भर के तंत्र मंत्र और टोटके का सहारा लेने के लिए प्रयास करती है लेकिन प्रेम और सेवा भावना से बढ़कर कोई टोटका या मंत्र नहीं है, शादी के बाद आपका अपना एक परिवार बन जाता है, कोई भी महिला हो उसे बेटी , माँ , पत्नी और सास सब कुछ समय के अनुसार बनना होता है , आज वो बेटी है कल किसी की पत्नी होगी फिर माँ बनेगी कुछ दिन बाद वह भी सास बनेगी , जैसे आप लोग माँ से प्रेम करती हो वैसे सास से भी करो , शादी होने के बाद सास को ही माँ का दर्जा प्रदान किया गया है , कई बार सास भी दहेज़ के लालच में या किसी अन्य कारण से बहु से बहुत ही नफरत करती है लेकिन प्यार से उन सभी को दूर किया जा सकता है , उन्हें अपनी माँ के सामान सेवा करना चाहिए, इन्शान को अपना कर्म कभी नहीं छोड़ना चाहिए , अगर हम एक ऊँगली आगे करते है तो तीन हमारी तरफ होती है अतः सास को सुधारने से पहले अपने अंदर सुधार लाओ। 
आज आपलोग सास से दूर होना चाहती है कल को आप भी सास बनेगी फिर आप की बहु भी वैसा ही बर्ताव करेगी उस समय आँखे खुलती है तब तक बहुत देर हो जाती है घर टूट जाता है , इसलिए संयुक्त परिवार में प्यार और सम्मान के साथ जिए और जीने दे , अपने कर्तब्य का सच्चे मन से पालन करते रहे यही आप की सेवा है।  साथ ही उन सासो के लिए भी सन्देश है की वो जैसे अपनी सगी बेटी के लिए समपर्ण है वैसे ही बहु को बेटी के रूप में देखेगी तो उनका घर परिवार स्वर्ग जरूर बनेगा अन्यथा दुःख झेलने को तैयार रहे। 
शादी से पहले एक बेटी  सबसे पहले वही करती थी, जो उसके मम्मी-पापा चाहते थे। लेकिन  शादी के बाद भी अगर किस माँ बाप का दखल बेटी के परिवार में रहता है तो उसे शायद ही कोई बचा सके। अगर आपकी अपने सास-ससुर के साथ न बन रही हो, और उस मामले में आपकी और आपके साथी की राय अलग-अलग हो, तो आप दोनों मिलकर इस समस्या को सुलझा सकते हैं।  अपने सास-ससुर के साथ अच्छा रिश्ता बनाए रखना बहुत ज़रूरी है।

जिन्होंने पाल-पोसकर बड़ा किया पढ़ाया लिखाया और शादी कर के जब कन्या दान कर दिया  पति के परिवार का भी फर्ज बनता है की बेटी के माता पिता का भी ध्यान रखा जाये।  अगर आप उनकी अच्छाइयों पर ध्यान दें और उनसे सीखें, तो आप एक अच्छे इंसान बन सकते हैं।”
आशा है की सभी महिलाये इन बातो का ध्यान रखेगी और सेवा भावना से जैसे अपनी माँ की सेवा करती है वैसे ही सास की करेगी। 
क्या करे अगर परिवार में सास ससुर के साथ अनबन है 
अगर किसी घर  परिवार में क्लेश है तो पूरे परिवार के साथ संयुक्त फोटो उत्तर दिशा में लगाए। 
सुबह शाम सास- ससुर का आशीर्वाद जरूर ले ,
उनके साथ एक साथ भोजन करे ,
शाम को समय निकल कर पार्क में घूमने जाये हो सके तो उनकी सेवा का ध्यान रखे। 
बहुत के यहाँ से कोई सामान आता तो उसमे कमिया निकाल कर बहु का अपमान न करे दोनों परिवार बीच बीच में एक दूसरे के घर आते जाते रहे। 
उपरोक्त छोटी छोटी बातों का अगर सुरु से ही ध्यान रखा जाये तो आप का घर परिवार सुखी जरूर रहेगा 
पंडित कौशल पांडेय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ