जन्म दिवस पर लगाए अपने नाम से पौधे
जन्म नक्षत्र के नाम से पौधे लगाने से भाग्य में वृद्धि होती है
पंडित कौशल पांडेय ने बताया की सभी देश वाशियों को अपने जन्म दिन पर 1 पौधा अपने नाम से अवश्य लगाए , ऐसा करने से पर्यावरण की रक्षा भी होगी साथ ही फलदार पौधा लगाने से और उस पौधे के रक्षा करने से ग्रह बाधा का निवारण भी होता है।
भारत वर्ष में प्राचीन काल से ही जन्म दिवस की तिथि के दिन लोग अपने नाम से फलदार पेड़ लगाते थे जैसे जैसे वह पेड़ बड़ा होता था जातक के जीवन में भी उसी प्रकार से खुशिया आती थी लेकिन आज लोग पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर अपने जन्म दिवस पर केक को काटते है मोमबत्तियों को फूंक मार् कर बुझाते है ऐसा कर के अपना भाग्य स्वयं रोक रहे है , अतः देश वाशियों से निवेदन है की अपने जन्म दिवस पर एक पौध रोपण अवश्य करे और ऐसा लोगों को भी करने के लिए प्रेरित करे।
पौधा रोपण करते समय यह ध्यान रहे की हमेशा फूल और फलदार पौधे ही लगाने चाहिए कई प्रकार के पेड़ हमारे दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति करते है , जैसे नीम, आवला , पीपल , बरगद , आम , जामुन , अशोक आदि पौधे लगाए
ग्रह और नक्षत्रों से सम्बंधित पौधे ज्योतिष शास्त्र में बताये गए है , अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार पौधे लगाकर आप अपने जीवन में आने वाली कठिनायों से अवस्य मुक्ति पा सकते है आइये जानते है किस नक्षत्र में कौन सा पौधा लगाना चाहिए।
ग्रहों से सम्बंधित पेड़ , जैसे
सूर्य ग्रह के लिए स्वेतआक , चन्द्र ग्रह के लिए सफ़ेद पलास, मंगल ग्रह के लिए खदिर, बुद्ध ग्रह के लिए अपामार्ग, वृहस्पति ग्रह के लिए केला , पीपल, शुक्र ग्रह के लिए गूलर, शनि ग्रह के लिए शमी , राहू ग्रह के लिए दूर्वा, केतु ग्रह के लिए कुशा,अश्वगंधा का पौधा लगाए।
नक्षत्रों के अनुसार पौधे
अश्विनी नक्षत्र वाले जातक के लिए कुचला, भरणी नक्षत्र वाले जातक के लिए आंवला, कृतिका नक्षत्र वाले जातक के लिए गूलर, रोहिणी नक्षत्र वाले जातक के लिए जामुन, मृगशिरा नक्षत्र वाले जातक के लिए खदिर, आद्रा नक्षत्र वाले जातक के लिए शीशम, पुनर्वसु नक्षत्र वाले जातक के लिए बांस, पुष्प नक्षत्र वाले जातक के लिए पीपल, अस्लेषा नक्षत्र वाले जातक के लिए नागकेशर, मधा नक्षत्र वाले जातक के लिए बरगद, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र वाले जातक के लिए पलाश,
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र वाले जातक के लिए पाठा, हस्त नक्षत्र वाले जातक के लिए रीठा, चित्रा नक्षत्र वाले जातक के लिए बिल्वपत्र, स्वाति नक्षत्र वाले जातक के लिए अर्जुन, विशाखा नक्षत्र वाले जातक के लिए कटाई, अनुराधा नक्षत्र वाले जातक के लिए मौलश्री, ज्येष्ठा नक्षत्र वाले जातक के लिए चीड, मूल नक्षत्र वाले जातक के लिए साल, पूर्वाषाढा नक्षत्र वाले जातक के लिए जलवेतस, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र वाले जातक के लिए कटहल, श्रवण नक्षत्र वाले जातक के लिए मदार, घनिष्ठा नक्षत्र वाले जातक के लिए शमी, शतभिसा नक्षत्र वाले जातक के लिए कदम्ब, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र वाले जातक के लिए आम, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र वाले जातक के लिए नीम, रेवती नक्षत्र वाले जातक के लिए महुवा का पेड़ लगाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ