श्री हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम
चिरजीवी श्री हनुमान जी के इन 12 नामों को पढ़ने और अपने जानकारों को पढ़ाने से चमत्कारिक लाभ होता है
इन नामो का रोज जाप करने से विपत्ति का नाश हो जाता है
आइये जानते है श्री हनुमान जी के 12 प्रमुख नाम नाम:-...
1. श्री हनुमान
2. श्री अंजनी सुत
3. श्री वायु पुत्र
4. श्री महाबल
5. श्री रामेष्ठ
6. श्री फाल्गुण सखा
7. श्री पिंगाक्ष
8. श्री अमित विक्रम
9. श्री उदधिक्रमण
10.श्री सीता शोक विनाशन
11.श्री लक्ष्मण प्राण दाता
12.श्री दशग्रीव दर्पहा
नोट :-श्री हनुमान जी के 12 नामों का जाप करने के लिए अपने जानकारों को भी सेंड करे
इन नामों को पढ़ने से होंगे यह फायदे :-
- नित्य नियम के समय चिरजीवी श्री हनुमान जी का नाम लेने से कस्टों से छुटकारा मिलता है ।
- प्रात: काल सो कर उठते ही इन बारह नामों को 11 बार जाप करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है।
- रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।
- लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर बारह नाम लिखकर मंगलवार के दिन ही ताबीज बांधने से अकालमृत्यु का भय नहीं होता है पाताल से रक्षा करते हैं।
पंडित के एन पाण्डेय (कौशल)+919968550003
ज्योतिष,वास्तु शास्त्र व राशि रत्न विशेषज्ञ
राष्ट्रीय महासचिव -श्री राम हर्षण शांति कुंज,दिल्ली,भारत
0 टिप्पणियाँ