होलीका दहन के दिन करने वाले उपाय :- पंडित कौशल पाण्डेय
होलिका दहन के समय गेहूँ की बाल को जलती हुई होलिका में सेंकना चाहिए इसके उपरांत बाली सेंककर घर में फैलाने से अन्न और धन की वृद्धि होती है।
- यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन के दिन, रात्रि में शिवलिंग पर चढ़ा दें।
- होली की रात्रि को सरसों के तेल का चैमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।
- यदि बुरा समय चल रहा हो, तो होली के दिन पेंडुलम वाली नई घड़ी घर में पूर्वी या उत्तरी दीवार पर लगाएं, अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।
- यदि राहु को लेकर कोई परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें। फिर उस नारियल के गोले को अपने शरीर के अंगों से स्पर्श कराकर जलती हुई होलिका में डाल दें। आगामी पूरे वर्ष भर राहु परेशान नहीं करेगा।
- स्वास्थ्य लाभ हेतु जौ के आटे में काले तिल एवं सरसों का तेल मिला कर मोटी रोटी बनाएं और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतारकर भैंसे को खिला दें। यह क्रिया करते समय ईश्वर से रोगी को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करते रहें। आप शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे।
- आत्मरक्षा हेतु, घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए।
होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।. इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, तथा आत्मरक्षा होती है।
होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।. इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, तथा आत्मरक्षा होती है।
- अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके विरुद्ध कोई टोटका कर रखा है तो होली की रात में जहां होलिका दहन हो, उस जगह पर एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी।
दूसरा उपाय यह है कि होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें। यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा।
- यदि आप घर में नकारात्मक ऊर्जा से परेशान हैं तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि ले आएं। फिर अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जला दें। इस उपाय से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा जलकर समाप्त हो जाएगी।
- रोजगारी हैं तो होली की रात्रि बारह बजे से पूर्व एक दाग रहित बड़ा निंबू लेकर चैराहे पर जाएं और उसकी चार फांक चारों कोनों में फेंक दें फिर वापिस घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें। उपाय श्रद्धापूर्वक करें, शीघ्र ही बुरे दिन दूर होंगे व रोजगार प्राप्त होगा।
- मुकदमा जीतने के लिये, होली की आग लाकर उसके कोयले से स्याही बनाकर लोहे की सलाई से मुकदमा नम्बर और शत्रु पक्ष का नाम सात कागजों पर लिख कर पुनः होली की अग्नि के पास जायें और सात परिक्रमा करें, हर परिक्रमा पर एक कागज होली की आग में डाल दें।
- यदि आपका कहीं पैसा फंसा है और वह देने में आना-कानी करता है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की ग्यारह बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें..फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चन्दन से लिखें जिससे पैसा लेना है ..लाल चन्दन से नाम लिखाकर उस सफेद कागज को ग्यारह गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर सारी सामग्री दबा दें। इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी।
- यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता हो.तो होली के दिन एक सूखा जटा वाला नारियल काले तिल एवं पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा।
- शत्रु बाधा समाप्त करने के लिये होलिका दहन के समय ७ गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें। प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र दहन में डाल दें।
- होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
मेरा सभी देश वाशियों से निवेदन है की होली का त्यौहार भारतीय संस्कृति के अनुसार आज के दिन शराब का सेवन न करे , जिससे माहोल ख़राब हो कई बार देखने में आया है की लोग नशे में धुत हो कर छेड़खानी करते है और ड्राइविंग करते है जिससे उनकी जान भी चली जाती है यह जीवन बहुत अनमोल है इसे ख़ुशी से जिए , होली भाईचारे का प्रतिक है इसे सरलता से मनाये।
आप को यह लेख कैसा लगा कृपया अवश्य बताये व् सेयर करे , धन्यवाद
वैदिक विधियों द्वारा समस्याओं का समाधान :-
कौशल पाण्डेय 09968550003
0 टिप्पणियाँ