ज्योतिषी बनने का योग :-पंडित कौशल पाण्डेय


#ज्योतिषी बनने का योग :-पंडित कौशल पाण्डेय


एक ज्योतिषी में क्या-क्या गुण और योग्यताएं होनी चाहिएं ...?
 गणितेषु प्रवीणो यः शब्दशास्त्रे कृतज्ञमः। न्यायविद् बुद्धिमान देशदिक्कालक्षोे जितेन्द्रियः।। 
ऊहोपोह-पटु होरा स्कंध श्रवण सम्मतः। मैत्रेय सत्यतां यानि तस्य वाक्यं न संशयः।। 

 अर्थात्, एक ज्योतिषी को गणित में निपुण होना चाहिए। उसे शब्द शास्त्र का पूरा ज्ञान होना चाहिए। उसे न्यायविद्, बुद्धिमान, जितेंद्रिय, देश काल का ज्ञाता और विवेकवान होना चाहिए। उसमें परस्पर विरोधी फल दृष्टिगोचर होने पर उनका सही विश्लेषण करने की क्षमता और अपनी बात को अच्छी तरह समझाने की योग्यता होनी चाहिए। जिस व्यक्ति को होरा स्कंध का पूर्ण ज्ञान हो, उसकी बात पर संशय नहीं करना चाहिए। 

 ज्योतिष शास्त्र के ग्रंथ बृहत्पराशर होरा शास्त्र के प्रथम अध्याय के श्लोक 7 में आया है: 
 शान्तय गुरुभक्ताय सर्वदा सत्यवादिते। 
आस्तिकाय प्रदातव्यं ततः श्रेयो ध्यवाप्ययति। 
 अर्थात् :- शांत चित्त वाले, गुरु के प्रति भक्तिभाव से युक्त, सदैव सत्य बोलने वाले, ईश्वर में विश्वास रखने वाले शिष्य को ही यह शास्त्र सिखाना चाहिए। इसी से कल्याण होता है। 

 यदि कोई जातक ज्योतिषी बनना चाहता है, तो उसे अपने आप में निम्न गुणों को विकसित करना चाहिए और कुंडली पर इन 12 नियमों को लागू कर के देखना चाहिए: - 
 -गुरु लग्न से केंद्र, या त्रिकोण में है ? 
 - बुध लग्न से केंद्र, या त्रिकोण में है? 
 - राहु लग्न से केंद्र, या त्रिकोण में है? 
 - शनि लग्न से केंद्र, या त्रिकोण में है?
 - गुरु त्रिकोण में है? - - गुरु नवम भाव में है? 
 - गुरु और बुध में कोई संबंध है? 
 - गुरु और शुक्र केंद्र में हैं? 
 - लग्न में शीर्षोदय राशि है? 
 - लग्नेश चंद्र, मंगल, या बुध है? - 
- गुरु, बुध, या शनि की महादशा और अंतर्दशा है? - 
दशमेश गुरु, बुध, या शनि के नवांश में है? 

 उपर्युक्त 12 में से यदि 3 नियमों का उत्तर सकारात्मक आता है, तो व्यक्ति की रुचि ज्योतिष शास्त्र में होती है। 
यदि 5 उत्तर सकरात्मक हों, तो व्यक्ति मध्यम श्रेणी का ज्योतिषी हो सकता है। यदि 5 से 8 उत्तर सकारात्मक हों, तो व्यक्ति उत्तम श्रेणी का ज्योतिषी हो सकता है।
 यदि 8 से अधिक नियम लागू होंगे तो व्यक्ति अत्योत्तम ज्योतिषी बन सकता है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे :-
पंडित कौशल पाण्डेय (ज्योतिष वास्तु और तंत्र विशेषज्ञ ) 
मोबाइल +919968550003

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ